5G available cities in India : जाने ऐसे कौन कौन से शहर है जिसमें 5G की सेवाएं शुरू हो गई हैं
5G available cities in India : जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले 5G नेटवर्क की सेवाएं शुरू कर दी गई है अगर आप लोगों को भी पता करना है कि ऐसे कौन कौन से शहर है जिसमें 5 G चाहिए शुरू हो गया है तो इस पोस्ट पर अंत तक जरूर बने रहे।
अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों को शेयर जरूर करें। अगर 5जी अवेलेबल शहर की बात करें तो जियो और एयरटेल ने कुछ ऐसे हैं शहरों हैं जिसमें 5 की सेवाएं देना शुरू कर दी गई है ,
अभी तो कुछ ही शहरों में सेवाएं दी जा रही है लेकिन कुछ सालों में यानी 2 से 3 साल के अंदर पूरे भारत देश में 5जी नेटवर्क की सेवाएं देने की कोशिश की जाएगी।
आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि किन किन शहरों में 5G आने वाला है पूरी लिस्ट के साथ बताने वाला हूं इसलिए बने रहे इस पोस्ट में उम्मीद करता हूं पोस्ट आपको अच्छा लग रहा होगा। दूरसंचार विभाग के अंतर्गत घोषणा की गई है कि 5G नेटवर्क 13 शहरों में लांच होने वाली है।
इन शहरों में जल्द आने वाला है 5G
- अहमदाबाद (Jio & Airtel)
- चंडीगढ़ (Jio & Airtel)
- गांधीनगर (Jio & Airtel)
- गुरुग्राम (Jio & Airtel)
- हैदराबाद (Jio & Airtel)
- पुणे (Jio & Airtel)
- जामनगर (Jio)
- चेन्नई (Jio)
- लखनऊ (Jio)
- बेंगलुरु (Jio)
- कोलकाता (Airtel)
- चंडीगढ़ (Airtel)
Top 5 Online New Business Idea In Hindi|नए बिजनेस शुरु कैसे करें
आप लोगों को बता दूँ जिओ नेटवर्क ने अक्टूबर में तो 4 शहरों जैसे कि मुंबई ,दिल्ली, वाराणसी ,कोलकाता में 5G नेटवर्क का शुरू कर दिया है अगर एयरटेल की बात करें तो दिल्ली मुंबई ,चेन्नई, बेंगलुरु ,हैदराबाद ,सिलीगुड़ी ,नागपुर ,वाराणसी जैसे शहरों में एयरटेल 5जी प्लस प्लान लॉन्च हो गया है।
जिओ और एयरटेल दोनों कंपनी मिलकर हर 1 साल में जल्द से जल्द 5G नेटवर्क शुरू करने वाली है। आप लोगों को बता दूँ अगर 5G नेटवर्क शुरू हो जाने पर भी 5G स्मार्टफोन मोबाइल से इंटरनेट नहीं मिल रहा है तो इस बीच में वीआई (यानी पूर्व में जो vodafone-idea) अभी तक 5G रोल आउट की तारीख घोषणा नहीं किया है । इसकी वजह से इन शहरों में जितने भी हैं 5G नेटवर्क है कुछ ही महीनों में जियो और एयरटेल 5जी की सुविधा मिलने लगेगी।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना| सरकारी योजना 2022
10 ऐसे गेमिंग एप्प जो आपको खेलने पर मजबूर कर देगी | Top 10 Gaming App
इन शहरों में 5G नेटवर्क है
आप लोगों को बता दूँ आप ही के तारीख में इन शहरों में 5जी नेटवर्क है जो नीचे दी गई है।
- दिल्ली (Jio & Airtel)
- कोलकाता (Jio)
- मुंबई (Jio & Airtel)
- वाराणसी (Jio & Airtel)
- चेन्नई (Airtel)
- बेंगलुरू (Airtel)
- हैदराबाद (Airtel)
- सिलीगुड़ी (Airtel)
- नागपुर (Airtel)
हम सभी के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर 5जी नेटवर्क पूरे इंडिया में कब तक आने वाली है तो बता दें रिलायंस जियो ने शेयर किया है दिसंबर 2023 तक हमारे भारत में 5जी नेटवर्क का सेवाएं मिलने लगेगी। साथ में एयरटेल कंपनी भी 2022 के अंत तक जितने भी मेट्रो शहर हैं सभी शहरों में 5जी की सेवाएं देने लगेंगे साथ में कुछ ऐसे शहर हैं जो भारत देश में आते हैं उन शहरों में 2024 तक 5G नेटवर्क शुरू कर दी जाएगी।
आप लोगों को यह भी बता दूँ जिन लोगों के पास 4G कनेक्टिविटी सीम है जैसे जियो और एयरटेल के 1 यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए नया सिम बिल्कुल भी खरीदनी नहीं पड़ेगी। यह भी बता दूँ 5जी सपोर्ट करने वाले हैं स्मार्टफोन डिफॉल्ट सिम में ऑटोमेटिक रूप से 5G नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आये।
गांव की बेटी योजना का फॉर्म कैसे भरें
किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan credit card)बनाये और पाएं 3 लाख तक लोन