Latest News

5G Launch LIVE Updates: जाने जल्दी 5G नेटवर्क सेवा किन-किन शहरों में मिलने वाले हैं

5G Launch LIVE Updates: काफी दिनों से 5G नेटवर्क का इंतजार हो रहा था। यानी 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों के लिए 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। उम्मीद करता हुआ इस न्यूज़ को लेकर आपलोगो के मन में काफी ख़ुशी हुई होगी। तो आप लोगों को बता दूं जिओ और एयरटेल को भी 5G सर्विस भारत में लांच होने वाली है।

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भी 5G सर्विस को लॉन्च करेंगे। अगर देखा जाए तो इस साल 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की भी शुरुआत हुई है। अगर इवेंट की बात करें तो 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 4 अक्टूबर तक चलेगा। आज इस पोस्ट में 5G Services Launch LIVE Update देने वाला हूँ।

1 अक्टूबर कि सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ आप जियो, एयरटेल को भी 5G सर्विस मिलने वाली है। आप लोगों को बता दूं 5 G सर्विस कुछ ही शहरों में हम अभी मिलने वाली है आने वाले समय में सभी शहरों में 5G का सर्विस दिया जाएगा।

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में चार कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है जिसमें से जियो एयरटेल भी आई और अडानी डाटा नेटवर्क है।

5G Launch LIVE Updates: जाने जल्दी 5G नेटवर्क सेवा किन-किन शहरों में मिलने वाले हैं

जैसा कि हम सभी को पता है 1 अक्टूबर को 5G सर्विस इंडिया में लॉन्च कर दिया है जो कि पीएम मोदी करने वाले थे। सवाल मन में आता है अगर भारत देश में 5जी सर्विस का लांच होने वाला है तो क्या हमारे शहर में 5G की सर्विस दी जाएगी। तो दोस्तों ऐसे कई सवाल आपके मन में 5जी सर्विस के बारे में आ रहा होगा तो इस पोस्ट पर जरूर बने रहें।

अगर बात करें कि हमारे टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क सर्विस शुरू कर रही है तो किन और कितने शहरों में शुरू होने वाली है। तो आप लोगों को बता दूं पहले चरण में भारत देश के सभी महानगरों समय 13 शहरों में 5G नेटवर्क शुरू होने वाली है। कुछ दिनों में पूरे भारतवर्ष में शहरों से लेकर गांव तक 5G नेटवर्क का सर्विस दी जाएगी। सबसे पहले आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर 5G है क्या।

5G है क्या?

आप लोगों को बता दें 5G 4G से भी 30 गुना तेज चलने वाले नेटवर्क है। आप लोगों को बता दो पाकिस्तान अफगानिस्तान नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में 5G नेटवर्क की सर्विस नहीं दी जाएगी। लेकिन श्रीलंका में 5G नेटवर्क की सर्विस दी जा रही है।

Bigg Boss Season 16 release date

Top 10 players in FIFA 23 Premier League according to their ratings

Man City vs Borussia Dortmund

5G Launch LIVE Updates ,5g launch in India date, when will 5g launch in india

5G Launch LIVE Updates

Related Articles

Back to top button