मार्केट में तहलका मचाने आई यह Electric Car, लॉन्च से पहले जान लें डिटेल
Citroen c3 electric launch date in India: Electric Car इस साल यानि 2023 में जलवा दिखाने वाला है। ऐसे कई इलेक्ट्रिक कार है जो इस साल धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच होने वाला हैं। मानो ऐसा की कार की जलवा बिखर जाएगी एक से एक बढ़कर कार लांच होने वाली है , इसीलिए जितने भी ग्राहक है इलेक्टिक कार लेने वाले सभी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं Citroen c3 electric car की।
आपलोगों को बता दूँ Citroen c3 electric कार इस साल की पहले धमाकेदार लांच होने वाला है। Citroen c3 electric कार भारत में कंपनी का पहला प्रोडक्ट होने वाला है। Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की चर्चा काफी ज्यादा चल रही है। वैसे देखा जाये तो सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ तस्वीरें सामने आई है जो काफी ज्यादा आकर्षक हो रखे हैं।
Citroen E-C3 इलेक्ट्रिक कार फीचर्स
आपलोगों को बता दें कि इलेक्ट्रिक C3 का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल ICE-पावर्ड वर्जन के जैसा किया गया है। सबसे बड़ी बात है इसमें ECO मोड भी मिल जाता है। Citroen c3 electric कार में काफी ज्यादा फीचर्स दिया गया है जैसे एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , वायरलेस ऐप्पल कारप्ले,4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और रूफ रेल्स भी दमदार दिया गया है।
Citroen E-C3 बैटरी और पावर
- Citroen E-C3 में लिथियम आयरन फॉस्फेट सेल का उपयोग में लाया गया है।
- इसके साथ ही 84bhp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की 143Nm का टार्क जेनरेट करती है।
- इसमें 30.2kWh का बैटरी पैक लगाया गया है।
- सिंगल चार्ज में यह कार 200-250km का रेंज दिया गया है।
जरूर पढ़ें :
जाने क्यों Raftaar Electrica दावा करती है सिंगल चार्ज में 100 km रेंज
Electric Cycle : कम बजट में स्कूल / कॉलेज जाने वाले बच्चे के लिए टॉप 3 इलेक्ट्रिक साइकिल
सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटी हुई लॉन्च वह भी भरोसेमंद ब्रांड ने किया मार्केट में बवाल
अगर आप मेरी वेबसाइट के जरिये अपडेट रहना चाहते हैं तो निचे दी गयी सभी प्लेटफार्म पर अभी जुड़ जाएँ। 👉
🔥 Follow Here | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Facebook Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |