कॉपीराइटिंग(Copywriting)से पैसे कैसे कमाए | How to Make Money Copywriting 2022
पहले के जमाने में सभी कॉपीराइटिंग(copywriting) ऑफलाइन काम करते थे लेकिन महामारी आने की वजह से काफी लोग घर बैठे हैं तो उन्हें ऑनलाइन काम करने के बेहद जरूरी है।
क्योंकि लॉक डाउन की वजह से सारे काम ठप पड़े हो गए हैं जिसकी वजह से लोगों का इनकम सोर्स बंद हो गया है, तो लोग दूसरा रास्ता ढूंढ रहे हैं ताकि अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकें।
इस मुश्किल घड़ी में हम आपके लिए कुछ अच्छा रास्ता ढूंढ़ के आए हैं रास्ता का नाम कॉपी राइटिंग (copywriting) ।
दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़े तभी आप एक कॉपी राइटर बन सकते हैं।
कॉपीराइटिंग क्या है(meaning of copywriting in Hindi)
कॉपी राइटिंग (Copywriting)एक ऐसी लिखने की कला है ,जो लोगों को एक लाइन या शब्द में किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करने पर मजबूर कर दें।इसी को कॉपीराइटिंग कहते हैं।
copywriting एक ऐसी स्किल है जो लोगों को उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को लोगों तक हम पहुंचाते है ,लेकिन ऐसे कैसे अपने प्रोडक्ट को लोगों तक भेजा जाएगा ।
इसीलिए हमें कॉपीराइटर को रखना होगा उनके लिखावट में ऐसी कला होती है ,
जिन कलाओं के द्वारा हमारे कंपनी या प्रोडक्ट से जुड़ी बातें से प्रेरित हो जाते हैं,
जिससे हमारा कंपनी ब्रांड बढ़ने का ज्यादा उम्मीद हो जाती है।
कॉपी राइटिंग में आप विज्ञापन या आर्टिकल लिखकर अपनी कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोशन कर सकते हैं।
कॉपीराइटिंग का काम ऑनलाइन से ऑफलाइन तक आसानी से हो जाती है।
कॉपीराइटिंग (copywriting) का काम को हम लोग सेल्स कॉपी भी कहते हैं।
कॉपी राइटर कौन होता है?
कॉपीराइटर और उसे कहते हैं जो अपनी लिखावट के द्वारा खुद का या किसी और का कंपनी या बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम करता है।
कॉपीराइटर एक प्रोफेशनल राइटर होना चाहिए ,
जो आर्टिकल वेब पेज या विज्ञापन प्रोफेशनल जैसा लिखने का काम करें वही एक अच्छा कॉपी राइटर बन सकता है।
कॉपी राइटर कैसे बने?

आजकल के इंसान के अंदर कोई ना कोई कला जरूर होती है,
जिससे वह घर बैठे अपने जीवन को अच्छे से जी सकता है।
अगर आपके अंदर भी लिखने की पढ़ने के ड्राइंग बनाने के खाना बनाने के कपड़े सिलने के यानी कोई भी कला है,
अगर आप लिखने के बड़े शौकीन है तो आप बिना सोचे आप कॉपीराइटिंग (copywriting) का काम कर सकते हैं
आप लोगों ने फ्री लॉन्चिंग वाला काम तो सुना ही होगा उसमें घर बैठे ही आपको ऑनलाइन काम मिल जाएंगे।
आप आसानी से मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
सबसे बड़ी बात यह है 2021 में कॉपीराइटर का सबसे ज्यादा मांग है ऐसा क्यों आपने कभी सोचा है
शायद नहीं आपलोगों को बताना चाहूंगी,
ऐसा इसलिए हुआ है सारे बिजनेस सारी कंपनी ऑनलाइन ला रहे हैं ,
कॉपीराइटर और कॉपीराइट में अंतर है?
कॉपीराइटर वह होता है जो अपनी लिखावट के द्वारा लोगों को सेल्स में बदलते हैं ।
इन काबिलियत के द्वारा उनकी बिजनेस काफी ऊंचाई छू जाते हैं।
कॉपीराइट का मतलब है किन्ही का कोई भी चीजों को चुराना ।
अगर टेक्निकल भाषा में बोले तो कोई भी इंसान अपने कामों से बहुत ज्यादा नाम कमा लेता है ,
तो कोई दूसरा उसका कांटेक्ट कॉपी करने लगता है तो उसका हक है जिसने भी कॉपी किया है ।
उसको अपने कंटेंट चोरी करने का दोषी ठहराया जाएगा ।
कॉपीराइटर के अंदर आने वाला काम
अब बता दिया कॉपीराइटर बनने के बाद क्या-क्या काम करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कॉपीराइटर बन्ना तो उसमें कई तरह का काम करना पड़ता है।
जैसे
1.जिन क्लाइंट का आप काम करते हैं उनके अनुसार क्वालिटी कंटेंट लिखकर लोगों को अपने बिजनेस ओर खींचने का भी एक कंटेंट राइटर का ही बड़प्पन है
2.अगर आप सोशल मीडिया साइट पर कॉपीराइटिंग( copywriting ) करना चाहते हैं ,
आपको मनमोहित लाइन या शब्द लिखने होंगे जिससे आपके बिजनेस या प्रोडक्ट को आसानी से समझ सके।
3.अगर आपका कोई कंपनी है उसका आप विज्ञापन करना चाहते हैं उसके लिए आपको अच्छा से अच्छा कंटेंट लिखना परेगा।
5.स्लोगन लिखना भी कॉपीराइटर काम होता है
6.जिस भी बिजनेस या कंपनी के लिए आप काम करते हो उसके लिए आपको आकर्षित करने वाला कंटेंट लिखने की जरूरत हैैै
7.कॉपीराइटिंग में 1 गुण होते हैं जिन टॉपिक पर बहुत ज्यादा रिसर्च करते हैं उनके बारे में काफी ज्यादा सोचते हैं उसके बाद ही लिखावट का काम शुरू करते हैं
8.कॉपीराइटेड प्रूफ रीडिंग का भी अच्छा काम करता है
9.कॉपीराइटेड सभी चीजों का एडिटिंग भी कर सकता है और साथ में इंटरव्यू भी आसानी से ले लेता है
10.कॉपी राइटर का काम प्रोजेक्ट भी मैनेज करने का मिलता है
11.कॉपीराइटर को टेक्निकल काम भी आना चाहिए जैसे कि किसी भी कंपनी के साथ प्लान करके उन प्लानो को सफलतापूर्वक संपूर्ण करना साथ में किसी भी प्रोडक्ट को अच्छी से अच्छी सेल करवाना
अगर इनमें से सारे काम कर सकते हैं तो आप एक सफल कॉपीराइटर बन सकते हैं
अगर इन सब चीजों को हासिल करनी है तो आप अपने स्किल्स पर पहले काम करें तभी आप एक अच्छा कॉपीराइटेड बन सकते हैं
कॉपीराइटर में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए
हमने पहले भी बताया कॉपी राइटर बनने के लिए काफी चीजों को देखना पड़ता है
आपके पास इन कामों के लिए धैर्य और नॉलेज दोनों होनी चाहिए
तो नीचे स्टेप बाय स्टेप मैं बताती हूं क्या-क्या कॉपीराइटेड में खूबियां होनी चाहिए
1.ग्रामर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
जी हां दोस्तों हम सभी जानते हैं बिना ग्रामर का कोई भी भाषा अधूरा रहता है अगर आप एक अच्छा कॉपीराइटर बनना चाहते हैं
आप ऐसा कंटेंट राइटर बने इसे आपके लिखावट से आपकी पहचान हो
कॉपी राइटर बनने के लिए आपको ग्रामर पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा अगर आप ग्रामर में मिस्टेक करते हैं ,
तो आपके लिए कॉपीराइटर बन्ना थोड़ी सी असंभव हो सकती है अगर आपका ग्रामर अच्छा है,
तो कॉपीराइटर के साथ-साथ आप proof reader का भी काम आसानी से कर सकते हैं ,
और यह भी बता दे proof reader एक नौकरी है उससे भी आप पैसा कमा सकता है।
2.क्लाइंट (Client) के पसंद के अनुसार काम करना
अगर आप क्लाइंट का काम कर रहे हैं तो उनका भी कोई पसंद होता है अगर आप उनके हिसाब से काम करते हैं ,
तो आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि क्लाइंट अपना टारगेट ऑडियंस को टारगेट करते हैं ,
उसी के अनुसार आपको कंटेंट क्रिएटिंग करने का भी काम देता है,
आपको आगे भी अच्छा काम मिलेगा और काम के साथ आपको अच्छा पैसा भी कमाने का मौका देंगे
3.SEO और क्रिएटिव कंटेंट लिखने का तरीका
बचपन में हम सभी हैं पढ़ाई करते थे लेकिन हर किसी का एक जैसा पढ़ाई करने का तरीका नहीं होता था
जैसे कि हमें कोई चीजों पर निबंध लिखना है या भाषण लिखना है तो सबका सोच अलग-अलग हो सकती है , इसीलिए अगर आप बिजनेस के लिए कोई भी कॉपीराइटिंग (copywriting) करते हैं,
तो आपको उन कंटेंट को कुछ अलग तरीके से लोगों को दिखाना होगा और उन कंटेंट को अच्छे से SEO करनी होगी जिससे कंटेंट में कोई मिस्टेक ना रहे
और सबसे अलग हमारा लिखने का तरीका हो जिससे हमारा बिज़नेस काफी आगे बढ़ा सके और पॉपुलर भी कर सके
अगर इन चीजों को ध्यान रखेंगे तो आपका सर्च इंजन का जो तरीका है
वह आपके कंटेंट को अपनाकर आपके ब्रांड या आपके बिजनेस को पॉपुलर बनाने में मदद करेगा।
4.कॉपीराइटिंग क्वालिफिकेशन
- कॉपी राइटर बनने के लिए कम से कम आपको 12th होना जरूरी है।
- कॉपीराइटिंग(copywriting) कोई भी भाषा में कर सकते हैं लेकिन उन भाषा में आपको अच्छी पकड़ होनी चाहिए
- कॉपीराइटिंग करने के लिए आपको अलग दिमाग चलाने की जरूरत हो सकती है तभी आप अच्छा सोच कर अच्छा लिख सकते हैं
- कॉपीराइटर को अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होना बहुत जरूरी है
- कॉपीराइटर को थोड़ा बहुत कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए
- अगर आपको कॉपीराइटिंग करनी आती है तो आप कोशिश करें कोई भी छोटी सी कंपनी में इंटर्नशिप कर लें तभी आपको एक एक्सपीरियंस कैंडिडेट माना जाएगा
- अगर आप इंटर्नशिप कर लेते हैं तो आपको एक पोर्टफोलियो बनाना पड़ेगा जिससे आप फ्रीलांसिंग से लेकर बड़ी से बड़ी नौकरी पा सकते हैं।
5. कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम ( Content Management System) की अच्छी जानकारी
Content Management System को छोटा शब्द में CMS कहते हैं अगर आप कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम को प्लेटफार्म के नाम से जाने जाएंगे
तो इनमें से वर्डप्रेस ,जुमला ,मीडियम ,mix.com ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है किस प्लेटफार्म पर आप ब्लॉगिंग आसानी से कर सकते हैं इन्हीं प्लेटफार्म को हम कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफार्म कहते हैं।
अगर आप कॉपीराइटिंग(copywriting) का काम करना चाहते हैं तो आपको इन सब चीजों को भी उपयोग करना आना चाहिए
तभी आप एक अच्छा और गुणवत्ता कॉपी राइटर बन सकते हैं।
ये सब कंपनियां देगी copywriting का जॉब
दोस्तों हम लोगों ने कॉपीराइटिंग से पैसे कैसे कमाए, कॉपीराइटिंग क्या है ,कॉपी राइटर कैसे बने, कॉपीराइटिंग क्या होते हैं ,कॉपीराइट और कॉपीराइटिंग में क्या अंतर है
,कॉपीराइटिंग के अंदर आने वाला कौन कौन से काम होते हैं ,कॉपीराइटिंग की क्वालिटी कैसे बढ़ाएं ,
सभी बातों के बारे में जानकारी मिल गई होगी आप लोगों से उम्मीद करती हूं इन जानकारी से आप एक अच्छा कॉपीराइटर बन पाए ।
अब बात आती है यह सब जानने के बाद आखिर कहां पर हमें नौकरियां मिलेगी
तो इन बातों को मैं पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगी अब बात आती है नौकरी के तो सबसे पहले आप रिज्यूम बनाएं
उसके बाद नीचे दी हुई सारी कंपनियां सारी वेबसाइट के पर आप सही तरीके से अप्लाई करें
आप जिस लोकेशन पर रहते हैं वहीं पर आपको अपनी मनपसंद की कंपनियां और जॉब मिल जाएगी
नीचे दी हुई कंपनियां को अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद आप इन कंपनियों में नौकरियों के लिए आवेदन भरें।
1.O & G
2.P & G
3. Reddifusion
4. Lowe Lintas
5.Indian express
6.Times of India
कॉपीराइटिंग(Copywriting) नौकरी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के नाम:
1.Naukri.com
2.shine.com
3.flexjob
4.freelancer.com
5.Indeed
6.Monster.com
जैसे बहुत सारे वेबसाइट है जिनके द्वारा आप अपने रिज्यूम जमा करके आप अपने नौकरी के लिए आसानी से आवेदन भर सकते हैं।
इन सब वेबसाइट सेम आप वर्क फ्रॉम होम का भी काम कर सकते हैं ये काम हाउसवाइफ स्टूडेंट्स सभी के लिए आसानी से कर सकते है।
Read more : Google se paisa kaise kamaye
सोशल मीडिया और एप्प के द्वारा कॉपीराइटिंग(Copywriting) का नौकरी कैसे पाएं
आजकल सोशल मीडिया पर सारे काम आसान हो चुके हैं बातचीत से लेकर फोटो वीडियो लोगों तक पहुंचाने का काम बहुत आसान हो गया है इतना ही नहीं आप सोशल मीडिया के द्वारा कोई भी नौकरी ले सकते हैं इसके लिए आपको सोशल मीडिया का उपयोग करना आना चाहिए अब बात आती है ऐसा कौन कौन सा प्लेटफार्म है जिससे हम सोशल मीडिया के द्वारा कॉपीराइटिंग (copywriting) या अन्य नौकरी पा सकते हैं
1.FACEBOOK
2.INSTAGRAM
3.LINKEDIN
4.TWITTER
कॉपीराइटिंग जॉब्स एप्प
5. WAAH JOBS
6.AWIGN
7.APNA JOB
8.CLICKINDIA JOB
9.WORKINDIA
10.KORMO JOBS
11.TRUELANCER
12.HIRECT
13.JORA JOBS
14. TIME JOBS
15.INDIA JOBS
इन सभी सोशल मीडिया और एप्प के द्वारा आप बहुत जल्दी कॉपीराइटिंग (Copywriting)का नौकरी पा सकते हैं
सोशल मीडिया पर कॉपीराइटिंग (copywriting)का नौकरी कैसे ढूंढे
फेसबुक पर जाकर सर्च करनी होगी जिस से रिलेटेड आपका काम हो उसी ग्रुप को आप जॉइन करें
ग्रुप ज्वाइन करने के बाद आप अपनी तरफ से वहां पर पोस्ट करें और बताएं कि हमें कॉपीराइटिंग की नौकरी चाहिए।
आपको वहां से बहुत सारे लोगों का मैसेज आ जाएगा और वहां से आप नौकरी पा सकते हैं ।
उसी तरह इंस्टाग्राम पर आप वीडियो बनाकर डाल सकते हैं ताकि लोगों तक आप की वीडियो पहुंचे और आपसे सभी बात करें ।
LinkdIn पर भी ऐसे ही आपको पोस्ट करनी होगी और ट्विटर की बात आती है तो ऐसे ही सभी सोशल मीडिया पर नौकरी पा सकते हैं ।
इसके लिए आपको सभी से बातें करनी पड़ेगी यानी सभी से मिलकर रहने से आपको नौकरी जल्दी मिल जाएगी ।
अब बात आती है कॉपीराइटिंग (Copywriting)के नौकरी के लिए इस एप्प को कैसे उपयोग में लाए ।
तो मैंने जितने भी एप्प बताई हूं उन एप्प को आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले ।
उसके बाद रजिस्टर करने के लिए सभी जानकारी भरते हैं जैसे कि नाम ,ईमेल आईडी ,फोन नंबर, रिज्यूमे अपलोड कर दें।
उसके बाद आपको कॉल आएगी ,ईमेल भेजेंगे और आसानी से जॉब मिल जाएगी।
यह सब जितने भी हैं इंटरनेट जॉब के बारे में बताई हूं ,
मैं सारे एप्प और सोशल प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने मनपसंद काम पा लेती हूँ।
उम्मीद करती हूं दोस्तों आप लोगों को यह जानकारी काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
कॉपीराइटिंग की नौकरी में कितनी कमाई हो सकती है
आजकल इंसान के माइंड सेट ऐसा हो गया है सभी चीजों में वह कमाई एवं फायदा देखना चाहते हैं ,
सभी के मन में यह सवाल उठता है, अगर इन चीजों का शुरुआत करेंगे तो हम कितनों तक की कमाई कर सकते हैं,
इसी तरह आपके मन में भी कॉपीराइटिंग(Copywriting) को लेकर यह सवाल पैदा हुआ होगा कि कितने तक कमाई करके अपना परिवार को खुश रख सकते हैं ।
दोस्तों , इस काम में कोई शक नहीं है ,कि आप अच्छी कमाई नहीं कर सकते ,
आप घर बैठे ही हजारों लाखों की कमाई कर सकते हैं अगर आप अच्छा काम करते हैं तो शुरुआती से ही आपके अच्छे खासे कमाई होना शुरू हो जाएगा ।
आप अच्छे से अच्छे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको थोड़ी सी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।
तभी आप को बड़े से बड़े बिजनेसमैन या कंपनी वाले आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर अपना काम करवा सकते हैं ।
मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं की कॉपीराइटिंग एक ऐसा स्किल है ,ऐसा हुनर है जो आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से आप इस क्षेत्र में उज्जवल से उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से उम्मीद करती हूं ,कॉपीराइटिंग (Copywriting)से जुड़ी सभी सवालों का जवाब आपको मिल चुका है ।
अब बस आपको अपनी काबिलियत पर विश्वास करते हुए इसे कैरियर के रूप में चुने।
Read More : नए बिजनेस शुरु कैसे करें 2021
Read More : paisa kamane wala app [no investment]
FAQ
1.कॉपीराइटिंग(Copywriting) क्या होता है?
Ans: कॉपी राइटिंग एक ऐसी लिखने की कला है ,जो लोगों को एक लाइन या शब्द में किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करने पर मजबूर कर दें।इसी को कॉपीराइटिंग कहते हैं।
2.कॉपीराइटिंग (Copywriting)का काम करने से कितना कमा सकते हैं?
Ans: 20 हजार से 50 हजार तक शुरूआती दौर में आसानी से कम सकते हैं ।
3. कॉपीराइटिंग(Copywriting) का काम करने के लिए किन चीजों के बेहद जरूरी है?
Ans: कॉपीराइटिंग के काम करने में राइटिंग स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए।
4.कॉपीराइटिंग(Copywriting) का काम किन भाषाओं में कर सकते हैं?
Ans:कॉपीराइटिंग का काम आप सभी भाषाओं में आसानी से कर सकते हैं?
5.क्या कॉपीराइटिंग (Copywriting)के काम में किसी प्रकार की लागत भी लगती है?
Ans: कॉपीराइटिंग के काम में किसी प्रकार की लागत नहीं लगती है , ये काम बिल्कुल मुफ्त में होती है इसमें सिर्फ थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।