मोमबत्तियों का बिजनेस कैसे शुरू करें। Mombatti/ Candle Ka Business Kaise Start Kare | 50 हजार | How to Start Candle Making Business in Hindi
Mombatti/ Candle Ka Business Kaise Start Kare :आजकल खुद का बिजनेस करना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इंसान हर तरह का बिजनेस करना पसंद कर रहे हैं इसमें से एक मोमबत्ती को कभी बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बिजनेस में आपको कम खर्च में बिजनेस होती भी है और बिजनेस चलने के बाद आपको ज्यादा मुनाफा भी होता है।
इस पोस्ट में बात करने वाले हैं मोमबत्ती ओ का बिजनेस आखिर कैसे करेंगे।
मोमबत्तियों(Mombatti) का बिजनेस कैसे शुरू करें ( How to Start Candle Making Business in Hindi)
आप लोगों को बता दूँ मोमबत्ती(Mombatti) हो का बिजनेस करने के लिए लगभग 20,000 से लेकर ₹30000 तक निवेश करके बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रयोग में लाने वाले कच्चे माल में मोमबत्ती सांचे धागा सुगंध तेल और भी बहुत कुछ लगेंगे। मोमबत्ती (Mombatti) का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्थान की भी ध्यान रखनी होगी जिससे आपको फायदा मिले।
आप लोगों को बता दो मोमबत्ती बनाने में लगने वाला समय देखा जाए तो मशीन के द्वारा 15 मिनट में 300 मोमबत्तियां (Mombatti) बना लेती है। अगर आप मशीन के द्वारा बनाते हैं तो 15 मिनट में 300 मोमबत्तियां बन जाएगी लेकिन एक इंसान अगर इन्हीं मोमबत्तियां को बनाएगा तो 30 से 35 मिनट में सांची की संख्या के आधार पर 90 मोमबत्ती ही बन पाएंगे।
अगर आप मोमबत्ती(Mombatti) का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए कानूनी प्रक्रिया भी बहुत जरूरी है। जैसे कि कंपनी की संरचना व्यापार की रजिस्ट्रेशन साथ में पैन कार्ड बिजनेस बैंक अकाउंट कंपनी का नाम ए आई एन के साथ रजिस्ट्रेशन इन सबके जरूरी है।
अब बात करते हैं मोमबत्ती का मार्केटिंग कैसे करेंगे
मोमबत्ती का मार्केटिंग कैसे करेंगे
1 .पोस्टरों के माध्यम या पंपलेट के जरिए आप मार्केटिंग करें।
2 .आप ऑनलाइन जाकर मोमबत्ती का मार्केटिंग कर सकते हैं।
3 .सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट बनाएं और उस पर मार्केटिंग करें।
मोमबती(Mombatti) के व्यापार के लिए क़ानूनी प्रक्रिया (Legal Procedure)
व्यापार का रजिस्ट्रेशन
कम्पनी की संरचना
पैन कार्ड
व्यावसायिक खाता
करों का भुगतान
कंपनी का नाम
न्योक्ता पहचान संख्या (इआईएन) के साथ पंजीकरण
मोमबत्ती(Mombatti) बनाने के लिए आवश्यक मशीन (Candle Making Machine)
1 .मैनुअल मशीन
2 .अर्द्ध स्वचालित मशीन
3 .पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन
इसे भी पढ़िए
Colgate दे रहा है छात्रों को 1 लाख से ज्यादा स्कॉलरशिप ऐसे करें आवेदन
5 हजार में करें यह बिजनेस और कमाए लाखों में
मोमबती के व्यापार की शुरुआत कैसे करें (रॉ मटेरियल, मशीन, कीमत, लागत) | How to start Candle or Diya making business in hindi | Mombatti/ Candle Ka Business Kaise Start Kare | मोमबत्तियों का बिजनेस कैसे शुरू करें | मोमबती के व्यापार के लिए वित्तीय योजना | Candle Making Business Planning | मोमबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री कहां से लें | Where to Buy Raw Materials | मोमबत्ती बनाने का सांचा कहां मिलता है | मोमबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी | कैंडल बनाने का तरीका | मोमबत्ती बनाने की मशीन की कीमत in India