Business Idea

Low investment business ideas | [10000]कम निवेश में शुरू करें साइड बिज़नेस

Low investment business ideas: [10000]कम निवेश में शुरू करें साइड बिज़नेस (Low investment business ideas) जानने की कोशिश सभी करते हैं हम सभी जानते हैं अगर कोई बिजनेस करेंगे तो उसमें मोटी रकम की जरूरत पड़ेगी, इसकी वजह से लोग बिजनेस नहीं कर पा रहे हैं इसका एक ही कारण है मोटी रकम खर्च होना ।

लेकिन दोस्तों अब ऐसा कुछ भी नहीं है आप कम से कम रुपयों से बिजनेस कर सकते हैं ,

जैसे कि आज मैं बताने वाली हूं, सिर्फ 10000 रुपयों में शुरू करें ,

यह साइड बिजनेस और आपको हर महीने होगी मोटी कमाई ।

जी हां दोस्तों ,आपने सही सुना बस कम लागत में आप हर महीने अच्छी रकम की कमाई कर सकते हैं।

आजकल महंगाई बढ़ने की वजह से लोगों की खर्च बढ़ने लगी है,

और कोई भी जॉब या अपनी कमाई से पूरी नहीं कर पा रहे है,

तो आप इस बिजनेस को जॉब करते हुए भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कम से कम ₹10000 से शुरू करने होंगे जो एक ही यह बिजनेस पार्ट टाइम बिजनेस है जो आप आसानी से कर सकते हैं।

दोस्तों इस ब्लॉग में आपको बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश करूंगी ,

ताकि आप कम लागत में एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर पाए ।

और आपको काफी लाभदायक साबित हो तो बने रहे हमारे इस पोस्ट में अंत तक।

कम लागत की बिजनेस कैसे शुरू करें- low investment business in Hindi

हम सभी चाहते हैं कि जो भी बिजनेस शुरू करें कम लागत में करें ,

क्योंकि बिजनेस एक ऐसा चीज है अगर आप सही से नहीं चला पाएंगे तो आपको नुकसान भी सहना पड़ेगा ।

इसलिए आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कम से कम लागत में बिजनेस शुरू करें।

ताकि आप परेशान ना हो के बिजनेस में इतने पैसे लग गए हैं लेकिन हमारे बिजनेस चल नहीं रहे हैं ।

तो मैं आप लोगों को यह बताना चाहूंगी कि या बिजनेस बस 10000 रूपये में शुरू होते हैं,

इसलिए मैं जो भी बिजनेस बताऊंगी वह आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं ।

नीचे दिए गए???????? ऐसे 3 बिजनेस के बारे में बताऊंगी ,

जिसमें आपको अपने अनुसार बिजनेस कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं ।

1.बिंदी बनाने का बिजनेस(Bindi making business)

बिंदी बनाने का बिजनेस(Bindi making business)
बिंदी बनाने का बिजनेस(Bindi making business)

दोस्तों आप सभी जानते हैं अपने माथे पर बिंदी लगाना महिलाओं के लिए एक रीति रिवाज की तरह है बिंदी को सभी महिलाएं लगाना पसंद करती हैं।

और आजकल लड़कियां भी काफी पसंद करने लगी है बिंदी लगाना,

तो आप क्यों नहीं इस बिजनेस को अच्छी तरीके से करके लाखों की कमाई कर पाए ।

तो दोस्तों आप लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि आप बिंदी का बिजनेस शुरू करें।

अब बात आती है दोस्तों की बिंदी बनाने में कितनी लागत लगेगी,

तो मैं पहले ही बताई हूं दोस्तों आपको कम लागत में सारे बिजनेस (Low investment business ideas)आराम से शुरू कर सकते हैं।

बिंदी बनाने की बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10,000 से लेकर 12000 रुपए का निवेश करना पड़ेगा।

और आप आराम से बिंदी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

2.मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करें

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करें
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करें

हमारे देश में देखा जाए तो मोमबत्ती जलाना बहुत पुराना रिवाज है पहले हमारे घर में बिजली चले जाने पर मोमबत्ती जलाना पड़ता था।

हर किसी के घर में बिजली नहीं भी होती थी तो मोमबत्ती जलाकर रहते थे ,

लेकिन आजकल मोमबत्ती जलाना एक जश्न मनाने जैसा हो गया है।

हमारे देश से लेकर विदेश तक मोमबत्ती का उपयोग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है ,

जैसे कि अगर आप जन्मदिन मनाते हैं तो आप मोमबत्ती का उपयोग जरूर करते हैं ।

और आजकल ऐसे बहुत सारे दोस्त ,गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड, पति पत्नी कैंडल नाइट डिनर (Candle night dinner) करना पसंद करते हैं ,

तो इसमें मोमबत्ती का खपत बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है ।

इसलिए हमारे देश में मोमबत्ती कर मांग काफी ज्यादा है ।

तो क्यों ना आप इस बिजनेस को शुरू करके हमारे देश से लेकर विदेश तक के लोगों को मोमबत्ती जलाने का और सारी खुशियां मनाने का मौका दें।

मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करने (Low investment business ideas) के लिए आपको 10,000 से लेकर 15000 तक लागत में शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बड़ी बड़ी होटल, दुकान , रिस्ट्रूएंट मैं आप संपर्क करके होलसेल की मात्रा में सभी जगह पर प्रदान कर सकते हैं ।

इससे आपको अधिक से अधिक कमाई होने का अवसर मिल सकता है।

3.चाय की दुकान का बिज़नेस शुरू कैसे करें

tea shop dining2
tea stall business

हमारे देश में चाय पीना लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि लोग हद से ज्यादा काम करते हैं और उन्हें काम में सुस्ती और आलस ना आने के लिए चाय का सेवन करते है ।

चाय पत्ती में कैफीन होने के कारण चाय पीने से लोगों में फुर्ती जग जाती है ,

तो इसलिए आपके लिए यह सुनहरा अवसर है कि आप चाय का या कॉफी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

अब बात आती है यह बिजनेस कहां और किस जगह पर करें।

तो दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के लोगों को चाय पीने की आदत होती है ।

अगर आपके आसपास कॉलेज या किसी प्रकार का ऑफिस है ,

तो आप थोड़ी सी जगह में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

और सिर्फ कॉलेज या ऑफिस की बात ही नहीं है आप हॉस्पिटल या किसी भी मॉल के बगल में आप चाय का दुकान खोल कर अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आप भविष्य में अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो चाय के साथ-साथ आप थोड़ा बहुत खाने वाला भी सामान रख सकते हैं ,

तो आपका बिजनेस मैं बहुत बढ़ोतरी देखने को मिलेगा।

इस बिजनेस में आपको अपने ग्राहक को ध्यान में रखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था भी करनी होगी ।

और साथ में आपकी चाय दूसरों के चाय से अच्छी और कम दामों में देनी होगी ,

तभी आप अपने बिजनेस को शुरुआती में बढ़ा सकते हैं।

आप सभी के मन में यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि आखिर इस बिजनेस को हम कितने लागत में शुरुआत कर सकते हैं ।

तो दोस्तों इस बिजनेस को कम से कम 5000 से लेकर 7000 तक रुपए निवेश कर सकते हैं सबसे कम निवेश और ज्यादा मुनाफा वाला यह बिजनेस है ।

इस लेख को जरूर पढ़े :-

Read more: Low Investment Business Ideas in Hindi|1लाख|कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करें

इसे पढ़े : Online data entry work se Paisa kaise kamaye|रोज 1000हजार|पूरी जानकारी

इसे भी पढ़े : 10 ऐसे गेमिंग एप्प जो आपको खेलने पर मजबूर कर देगी | Top 10 Gaming App

Read more: रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें | Real Estate Agent Business in Hindi

Read more: ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं।Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको कम लागत वाली बिजनेस शुरू करने के लिए बताइ।

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास 10000 से 15000 रुपए तक होना जरूरी है ।

इस पोस्ट में आपने देखा ऐसे 3 बिजनेस है जो आप कम निवेश में (Low investment business ideas) की शुरुआत कर सकते हैं ।

जहां तक मुझे लगता है कि मैंने आप लोगों का सारे सवालों का जवाब दे चुकी हुं,

जैसे कम लागत में बिजनेस शुरू कैसे करें ,कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू , ऐसा कौन सा बिजनेस करें जिसमें मुनाफा ज्यादा हो इन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की हुं।

अगर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।????????????????

Related Articles

Back to top button