Lumpy skin disease: पशुपालकों के खाते में पहुंचे 8 करोड़ रुपया जाने कैसे
Lumpy skin disease : आप लोगों को बता दूँ महाराष्ट्र सरकार ने लंपी स्किन डिजीज से मानने वाले पशुओं के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया था जो आज महाराष्ट्र सरकार पूरा कर दिया है सभी पशुपालकों के खाते में 8.05 करोड़ रुपया जमा कर दिए गए हैं अगर सभी पशुओं के मरने की संख्या को देखें तो 3091 है देखा जाए तो आज पशुपालक कि इंतजार खत्म हुई है क्योंकि यह मुआवजा के लिए काफी दिनों से पशुपालक इंतजार कर रहे थे।
Pm Kisan Yojana farmer update check November 2022 : किसान भाई ऐसे करें अपडेट अपना आवेदन तभी ले अगली किस्त
वैसे देखा जाए तो भारत देश के विभिन्न राज्यों में लंपी स्किन डिजीज(Lumpy skin disease) पशुओं में देखा गया है लेकिन इस पोस्ट में महाराष्ट्र राज्य की बात करने वाले हैं तो इन राज्य के 33 जिलों में पशु लंबे स्किन डिजीज से पशुओं संक्रमित हो चुके हैं। पशुपालक को यह मुआवजा देकर उन्हें काफी ज्यादा परेशानी दूर कर सकते हैं ।
लंपी स्किन डिजीज से मरने वाले पशुओं यानी प्रति गाय को ₹30000 और बैल को ₹25000 दिए गए हैं अगर किसी पशुपालक के पास बछड़ा है तो प्रति बछड़ा ₹16000 की मदद की गई है।
आप लोगों को बता दूं पशुपालन आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंह ने बहुत ज्यादा पशुपालक की मदद करने की चेष्टा दिखाया है जैसे कि अगर कोई पशु लंपी स्किन रोग (Lumpy skin disease) से प्रभावित हो रही है तो उसे टीकाकरण दिए जा रहे हैं और अगर गाय के बछड़े हैं किसी भी उम्र के हैं तो भी टीकाकरण देने का निर्देश दिया है।
Lumpy skin disease:देखें कितने की संख्या में मवेशी पशुधन इलाज से हो चुके हैं ठीक
जहां तक सूत्रों के हिसाब से पता लगा है कि 30 अक्टूबर 2022 तक राज्य के 33 जिलों के कुल 32000 शहर में यह रोग देखा गया था और कुछ गांव की बात करें तो कुल 172528 पशु इस बीमारी से संक्रमित हुए थे जिसमें से 112683 पशु उपचार से ठीक हो चुके हैं। बाकी जितने भी पशु है सभी का इलाज चल रहा है वह बहुत ही जल्द ठीक होने के कगार पर हैं हम अब बात करते हैं कि सभी जिलों में 140. 97 लाख टीके उपलब्ध कराए गए हैं।
सरकार ने अभी तक कुल 136.48 लाख पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कराया गया है।
अब बात करते हैं इन जिलों में टीकाकरण का काम हो गया है समाप्त।
Business ideas for women 2022: महिलाएं सिर्फ ₹2000 में शुरू करें यह बिजनेस करोड़ों की होगी कमाई
Lumpy skin disease:इन जिलों में टीकाकरण का काम हो गया है समाप्त
देखा जाए तो 33 जिलों में यह बीमारी फैली हुई थी लेकिन ऐसे कुछ-कुछ जिले हैं जिसमें टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है उन जिलों का नाम आगे बताने वाला हूं।
- जलगांव
- अहमदनगर
- धुले
- अकोला
- औरंगाबाद
- बीड
- उस्मानाबाद
- कोल्हापुर
- सांगली
- सोलापुर
- वाशिम
- जालना
- हिंगोली
- नंदुरबार
- और मुंबई
लम्पी स्किन डिजीज(Lumpy skin disease)से संक्रमित पशुओं का सैंपल भेजा गया है
पशुपालन कर्मचारी ने कहा है कि लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy skin disease)वायरस की जांच के अंतर्गत रोगों अनुक्रमण परीक्षण के लिए आवश्यक नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे में भेजे गए हैं।
अगर इसकी परिणाम की बात करें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते में पूरी तरह से सरकार को परिणाम मिल जाएगी दोस्तों आप लोगों को यह भी बता दूँ पूर्व टीकाकरण का सैंपल और टीकाकरण के बाद का जो खून है और सभी एक साथ डिवीजन में 2 गांव के पशुओं से लिया गया है जो कि बेंगलुरु में बहुत बड़ी राष्ट्रीय महामारी विज्ञान और महामारी विज्ञान संस्थान है उसमें भेजा जा रहा है उसका भी परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में आ जाएगा।
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है 50% होगा DA
Top 5 Online New Business Idea In Hindi|नए बिजनेस शुरु कैसे करें