जाने क्यों Raftaar Electrica दावा करती है सिंगल चार्ज में 100 km रेंज
Raftaar Electrica electrical scooter : electrical scooter की बात करें तो ना जाने कितनी कंपनी आये दिन नयी नई मॉडल का electrical scooter लांच करते हुए देखा जा रहा हैं। और सबसे बड़ी बात है जितनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहा है उतना ही सभी इन वाहन में रूचि दिखा रहें हैं। अगर आप भी जानना चाहते है की कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ इस कंपनी का इलेक्ट्रिकल स्कूटर लेने तो पोस्ट में अंत तक बने।
इस पोस्ट में बताने वाला हूँ पूरी जानकारी जैसे की टॉप स्पीड, फीचर्स,कीमत, बैटरी और पावर ,रेंज और स्पेसिफिकेशन।
Raftaar Electrica बैटरी और पावर ,Range, टॉप स्पीड
इस Raftaar Electrica में 64V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।अगर मोटर की बात करें तो 250W वाली BLDC लगाया गया है। आपलोगों को बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ में आपको बता इस बैटरी को फुल चार्ज होने में कम से कम 3 से ,4 घंटे लग जाते हैं।
Raftaar Electrica Braking System
Raftaar Electrica स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Raftaar Electrica Features
Raftaar Electrica Features तो कमाल की है अगर आपने एक बार इस फीचर को देख लिया तो अपने आप को इस एलेट्रिक स्कूटर से लेने के रोक नहीं पाएंगे। तो आगे जानते हैं आखिर क्या क्या फीचर्स है :-
- एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,
- फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम,
- रियर में डुअल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शॉकर
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
- डिजिटल ट्रिप मीटर,
- डिजिटल स्पीडोमीटर,
- पुश बटन स्टार्ट,
- एंटी थेफ्ट अलार्म,
- चार्जिंग प्वाइंट,
- मोबाइल एप्लीकेशन,
- ईबीएस,
- एलईडी हेडलाइट,
- एलईडी टेल लाइट
जैसी अनेक तरह की फीचर्स दिया गया है।
Raftaar Electrica Price
Raftaar Electrica इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 48,540 रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 70,900 रुपये हो जाती है।
Raftaar Electrica Booking
Raftaar Electrica इलेक्ट्रिकल स्कूटर को Booking करने के लिए आप raftaarelectricvehicles.com पर जाकर बुक आसानी से कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो डीलरशिप पर जाकर बुक कर लें।
जरूर पढ़ें :
Bajaj ने लांच किया 72 हजार की बाइक, दमदार फीचर्स के साथ
Electric Cycle : कम बजट में स्कूल / कॉलेज जाने वाले बच्चे के लिए टॉप 3 इलेक्ट्रिक साइकिल
सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटी हुई लॉन्च वह भी भरोसेमंद ब्रांड ने किया मार्केट में बवाल
अगर आप मेरी वेबसाइट के जरिये अपडेट रहना चाहते हैं तो निचे दी गयी सभी प्लेटफार्म पर अभी जुड़ जाएँ।
🔥Follow Here | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Facebook Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |