YouTube par Relaxation music video kaise banaye|रिलैक्सेशन म्यूजिक बनाये
How To Make Relaxation/ Meditation/ Sleep Music | रिलैक्सेशन म्यूजिक कैसे बनाये |How to make relaxation music|Relaxation music production|Relaxation music in 3 steps|How To Make Relaxing Music Video For YouTube
हैलो दोस्तों ,आपका बहुत-बहुत स्वागत करती हूं अपने ब्लॉग में। आज मैं इस ब्लॉग में आप लोगों को यूट्यूब पर रिलैक्सेशन म्यूजिक (Relaxation music)वीडियो कैसे बनायेंगे उसके बारे में बताने वाली हूँ।
मैं भी अपना कैरियर यूट्यूब से शुरुआत की हूं ,तो मेरे दिमाग में भी यह बात आई स्लीप म्यूजिक, रिलैक्सेशन म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर कैसे बनाएंगे।
मैंने कई जगहों से अपना नॉलेज जमा करके एक अच्छा ब्लॉग लिखने की कोशिश की हूं ।
उम्मीद करती हूं दोस्तों आप लोगों को ये ब्लॉग काफी अच्छा और मददगार साबित हो सके।
अब बात आती है ये रिलैक्सेशन म्यूजिक क्या होता है?
रिलैक्सेशन म्यूजिक क्या होता है(Relaxation music kya hai )
हम सभी जानते हैं लोग पैसा कमाने के लिए अपने जीवन को काफी व्यस्त रखने लगे हैं।
जिसकी वजह से ना वह अपने दिमाग को शांत रख पाते हैं ,ना अपने मन को और काफी बेचैनी अनुभव करते हैं।
जिन लोगों को इन चीजों से काफी परेशानी है ।
उनके लिए यह रिलैक्सेशन वीडियो काफी मदद करती है ।
इस समय यह वीडियो काफी ज्यादा प्रचलन में है ,
ऐसा मानो की सभी लोगों की जरूरत सी हो गई है।
देखा जाए तो सही परिभाषा यह है ,कि लोगों के मन और दिमाग को शांत करने की ध्वनि को ही रिलैक्सेशन म्यूजिक कहते हैं।
रिलैक्सेशन म्यूजिक(Relaxation music) सुनना क्यों पसंद करते हैं?
रिलैक्सेशन म्यूजिक लोगों को मन को और दिमाग को काफी शांत रखने का काम करता है ।
अगर आप इन म्यूजिक को रोजाना तौर पर सुनते हैं ,
तो आपके दिमाग और शरीर सभी के लिए मददगार साबित हो सकती है।
इन म्यूजिक से लोगों को शांति मिलने के साथ-साथ उनके शरीर और दिमाग में एक प्रकार की एनर्जी प्राप्त हो जाती है ।
जिससे वह आराम से पूरी रात नींद ले पाते हैं ।
और सुबह जाकर फुल एनर्जी के साथ अपने पूरे दिन का काम आसानी से कर पा लेते हैं।
इस रिलेक्सेशन म्यूजिक का देखा जाए तो बहुत सारे बेनिफिट है।
और लोगों के जीवन में ऐसे बहुत सारे बदलाव आए हैं ,जिसकी वजह से यह नाम कमा रहा है ।
रिलेक्सेशन म्यूजिक वीडियो कैसे बनाए(Relaxation music video kaise banaye)
यह प्रश्न सभी के मन में आता है कि आखिर रिलैक्सेशन म्यूजिक वीडियो कैसे बनाएं किन-किन बातों को ध्यान रखना जरुरी होगा।
यह वीडियो बनाना काफी आसान है आप आसानी से इन वीडियो को बनाकर अच्छे खासे पैसा कमाई कर सकते हैं।
और लोगों के लाइफ में खुशियां प्रदान कर सकते हैं ।
तो दोस्तों इस म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल पर अकाउंट खोलनी होगी।
आप जिन भी नाम से अकाउंट खोले लेकिन बहुत आसान और छोटा नाम रखें।
उसके बाद आप एक अच्छा सा यूट्यूब चैनल के नाम से मिलता जुलता प्रोफाइल फोटो लगाए उसे लोगो के नाम से जाने जाते हैं। यूट्यूब कबर फोटो जरूर लगाएं।
अब आपका चैनल बन गया सारे फोटोस लगा दिए डिस्क्रिप्शन में अपने बारे में बताएं ।
अपने चैनल और वीडियो के बारे में बताएं कि क्या क्या इस चैनल में बताने वाले हैं।
उसके बाद आप अपने काम में लग जाए जैसे की आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा रिलैक्सेशन म्यूजिक वीडियो कैसे बनाएं।
इस वीडियो को बनाने के लिए आपको बैकग्राउंड म्यूजिक और कुछ वीडियोस और कुछ फोटोस की जरूरत होगी।
अब बात आती है इस वीडियो को बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री म्यूजिक, वीडियो और फोटो कहां से लाएं।
रिलेक्सेशन म्यूजिक (Relaxation music)वीडियो बनाने के लिए वीडियो ,फोटो और म्यूजिक कहां से डाउनलोड करें
इस वीडियो को बनाने के लिए यूट्यूब पर हमें कॉपीराइट फ्री फोटोज।ऑडियो,और वीडियो लेनी होगी ।
जिससे हमें कोई भी क्लेम नहीं कर पाए ,
यह आपने हमारा वीडियो ,गाना या फोटो चुराया है।
यह बात आपको ध्यान रखनी पड़ेगी
इस बात को ध्यान रखने के लिए आप इन वेबसाइट के द्वारा फोटो, वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करके बेफिक्र होकर अपने वीडियो में डाल सकते हैं।
फ्री फोटो और वीडियो के लिए इन वेबसाइट पर जाएं:
1.Pixabay
2.Pexels
3.Unsplash
4.Canva
5.Stock
6.Coverr
7.Spiltshire
8.Clipstill
9.Mixkit
10.Life of pix
11.Free images
12.Stocksnap.io
13.Flicker
14.Getty images
15.Crello
16.Ultra HD Wallpapers
17.PhotoPin
18.123RF
19.Space X Photos
20.New old Stock
फ्री रिलैक्सेशन म्यूजिक(Relaxation music) के लिए इन वेबसाइट पर जाएं:
1. https://licensing.jamendo.com/
2.https://www.epidemicsound.com/
इन सब वेबसाइट के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए ऑडियो, वीडियो और बहुत सारे HD क्वालिटी के फोटोस डाउनलोड करके आप एक अच्छा सा वीडियो बनाकर लोगों को प्रदान कर सकते हैं।
अब बात आती है हमारे पास फोटो ,ऑडियो और वीडियो आ गया है।
तो उन सब को कैसे जोड़े और जोड़कर वीडियो को एडिट कैसे करें ।
तो दोस्तों इन परेशानी का भी हल जरूर निकलेगा ।
आप मेरे इस ब्लॉग पर अंत तक बने रहे ,
तो आपके सारे सवाल का जवाब एक ही ब्लॉग में मिल जाएगा।
रिलैक्सेशन म्यूजिक (Relaxation music)वीडियो को एडिट कैसे करें
रिलैक्सेशन म्यूजिक वीडियो को एडिट करने के लिए बहुत सारा जरिया है।
आप वीडियो को एडिट करना चाहे तो लैपटॉप,कंप्यूटर और मोबाइल से भी हो सकता है।
यह बात आप पर निर्भर करता है कि आप किस चीजों में ज्यादा सुविधा से वीडियो को एडिट कर पा रहे हैं।
मैं दोनों रास्ता के बारे में बताऊंगी आप जिन रास्ता में रूचि रखते हैं उन चीजों से आप एडिट कर सकते हैं।
वैसे तो मैं सभी वीडियो एडिट मोबाइल से ही करती हूं क्योंकि मुझे मोबाइल से ज्यादा आसान लगता है
मैं बताना चाहूंगी कि मैं किस एप के द्वारा मोबाइल में यूट्यूब वीडियो को एडिट करती हूं।
1st step:
आप अपने मोबाइल में जाकर प्ले स्टोर ओपन करें ।
और काइन मास्टर(Kinemaster) एप्प है।
Kinemaster टाइप करके सर्च करें।

आपको इंस्टॉल करके आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
kinemaster पर एडिट करने के लिए इस यूट्यूब वीडियो में सिखाया गया है आप इस वीडियो के जरिये सिख सकते हैं।
VIDEO CREDIT BY: ISHAN MONITOR
2nd step:
अब दूसरा रास्ता है लैपटॉप पर वीडियो एडिट करने का तो आप फिल्मोड़ा (Filmora) जैसे वेबसाइट की मदद से आप अच्छी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
READ MORE: यूट्यूब चैनल किस किस टॉपिक पर बनाए | YouTube Channel Ideas India 2021
निष्कर्ष(Conclusion)
उम्मीद करते हैं दोस्तों आप लोगों को रिलैक्सेशन म्यूजिक वीडियो पोस्ट काफी अच्छा और मददगार साबित हो ।
अगर किसी प्रकार का प्रश्न मन में आ रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिए हम तक पहुंचा सकते हैं।
धन्यवाद ????????????☺️